अनिल सक्सेना, रायसेन। कांग्रेस प्रत्याशी प्रभातभानु शर्मा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्हाेंने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में काफी विकास कार्य किया है। हमने कॉलेज बनवाए और कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की। भारतीय जनता पार्टी झूठ और धोखे की राजनीति करती है। ED, CBI, इनकम टैक्स को पीछे लगाती है और लोगों पर दबाव बनाती है। यह राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी।

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि रायसेन-विदिशा जिले में बासमती के उत्पादन के साथ-साथ गेहूं का अत्यधिक उत्पादन होता है। इस क्षेत्र को हम एक्सपोर्ट जोन बनाएंगे। इतना ही नहीं रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे। इसके लिए रोड मैप तैयार किया गया है। इसे प्राथमिकता से पूरा करेंगे।

कांग्रेस पर बरसे डिप्टी सीएम देवड़ा: बोले- दिग्विजय ने एमपी को बनाया अंधकार मय, PM मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे

प्रभातभानु शर्मा ने आगे कहा कि यहां विकास की काफी संभावनाएं हैं। इसे देखते हुए रेलवे लाइन के अलावा अनेक विकास की योजनाएं हमने तैयार की हैं। उन्होंने किसानों के संबंध में कहा कि हम गेहूं का समर्थन मूल्य 3000 रुपये प्रति क्विंटल करेंगे। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योग खोले जाएंगे।

चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड: झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे 90 हजार, बुजुर्ग के साथ की मारपीट  

बता दें कि प्रतापभानु शर्मा आज सांची मार्ग पर कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने ये सभी बातें कही। गौरतलब है कि कांग्रेस ने विदिशा लोकसभा सीट से प्रतापभानु शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि बीजेपी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान में प्रत्याशी बनाया है।

PM Modi MP Visit: 7 अप्रैल को जबलपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, प्रचार अभियान का करेंगे आगाज, जानिए पूरा शेड्यूल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H