अनिल सक्सेना, रायसेन। बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो रायसेन दौरे पर पहुंचे थे. जिला मुख्यालय पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को ड्रेस वितरित कर बाल शिशु गृहों का निरीक्षण किया. इसी दौरान बाल शिशु गृह में 3 बच्चों के नाम परिवर्तन कर धर्मांतरण का मामला सामने आया. प्रियंक कानूनगो ने शिशु गृह संचालक हसीन परवेज पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगों ने जिले के गौहरगंज में एक शिशु गृह का निरीक्षण किया. तब उन्होंने पाया कि तीन सगे भाई बहन दूसरे नाम से इस शिशु गृह में है. जिनका वास्तव में हिन्दू नाम निकला. प्रियंक कानूनगो ने बच्चों से बात कर उनका असली नाम जाना और बीते दो वर्षों से रहना बताया.
कानूनगो ने कहा कि यह संविधान का उल्लंघन है. ऐसे शिशु गृह संचालक पर एफआईआर के निर्देश दिए. उन बच्चों के परिजनों को तलाश कर बच्चों को उनके पास भेजा जाएगा. प्रियंक कानूनगो ने उस शिशु गृह का नाम नहीं बताया, लेकिन ट्वीट कर जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि रायसेन जिले के शिशु गृह निरीक्षण के दौरान 3 बच्चों के नाम व धर्म बदलकर बालगृह संचालक द्वारा नए नाम और धर्म के दस्तावेज बनवा लेने का मामला मिला है. बच्चों के धर्मपरिवर्तन का मामला गम्भीर है. ज़िला प्रशासन को संचालक हसीन परवेज़ के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक