मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में टाइगर को देखने हाईवे पर लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम टाइगर पर निगरानी रख रही है. वहीं लोगों को समझाइश भी दी जा रही है. इधर, नर्मदापुरम जिले में एक दुकानदार और रेस्क्यू टीम के उस वक्त होश उड़े गए, जब एक सांप को रेस्क्यू किया गया. जो कि सबसे जहरीले सांपों की गिनती में आता है.

हाईवे पर नजर आया टाइगर

अनिल सक्सेना, रायसेन। आज गुरुवार को भोपाल-रायसेन नेशनल हाईवे-146 पर स्थित खरबई चिड़िया टोल घाटी पर टाइगर देखा गया, जो कि चट्टान पर बैठा था. बाघ को देखने के लिए हाईवे पर लंबा जाम लग गया. इधर, इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. एक बार फिर जिले के ग्रामीण क्षेत्राें में दहशत का माहौल है. वहीं वन अमला लोगों को समझाइश भी दे रही है. बता दें कि 15 दिन पहले ही 27 लाख रुपए खर्च करने के बाद एक टाइगर का रेस्क्यू कर सतपुड़ा के जंगल मे भेजा गया था.

सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर रेस्क्यू

इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। शहर के बाजार में मटके की दुकान लगाने वाले दुकानदार के उस समय होश उड़ गए, जब उन्होंने मटकों के पीछे एक सांप को देखा. लोग उसे अजगर प्रजाति का सांप समझ रहे थे. सांप की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सांप को खोजना शुरू किया. सांप के दिखते ही रेस्क्यू टीम के होश उड़ गए. जिसे लोग अजगर समझ रहे थे वह दुनिया के 5 सबसे जहरीले सांप में एक था. वह सांप रसेल वाइपर था. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m