रायसेन, श्योपुर, बालाघाट। रायसेन जिले में सीताराम आश्रम बोरास के महंत बजरंग दास हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. लखन नेमा कल ही पेरोल पर बाहर आया था.

घटना उदयपुरा के बोरास रोड की है. मृतक लखन नेमा सीताराम आश्रम बोरास के महंत बजरंग दास की हत्या का मुख्य आरोपी है. साल 2009 में उसने महंत की हत्या की थी. वह शनिवार को पेरोल पर छूटकर बाहर आया था और अंमित संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गया था, लेकिन फिर वह घर नहीं लौटा, रात में उसकी खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के परिजन को सौंप दिया है. साथ ही घटना की जांच में जुट गई है.

नहर में मिली युवती की लाश

इधर श्योपुर के नागदा गांव के पास चंबल नदी की नहर में एक अज्ञात युवती का शव तैरता हुआ मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस युवती की पहचान करने और उसकी मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है

बैनगंगा नदी में मिली लापता युवक की लाश

बालाघाट के चांगोटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत पादरीगंज के पास बैनगंगा नदी में डूबे युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. नैनसिंह अहिरवार12 वीं कक्षा का छात्र था. वह परीक्षा देने के बाद अपने साथियों के साथ 11 मार्च को बैनगंगा नदी नहाने गया था. इस दौरान वह डूब गया था

नैनसिंह मंडला जिले के थरसिहोरा का रहने वाला था. पानी में डूबने की सूचना पर 12 मार्च को दिन भर एसडीआरईएफ और होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू कर इसकी तलाश की, लेकिन गहरे पानी होने के कारण कोई सफलता नहीं मिल पाई थी. वहीं आज रेस्क्यू कर नैनसिंह का शव बरामद कर लिया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus