अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बीएड और डीएड के लिए 9 कॉलेजों को मान्यता दी गई है। इनमें से अधिकांश कॉलेज कागजों में ही चल रहे हैं। श्यामा देवी डीएड काॅलेज महज कागजों में ही संचालित हो रहा है। इस काॅलेज की गेट पर ताला लटका हुआ है। वहीं बिल्डिंग पर कॉलेज का नाम तक नहीं लिखा हुआ है।

इस तरह की तस्वीर जिले के और भी डीएड और बीएड कालेज की है। जब कालेज बंद रहते हैं तो जिम्मेदार अधिकारी कैसे इन कालेजों में निरीक्षण करते हैं। यह बड़ा सवाल है कि कैसे इन कॉजेलों को मान्यता मिल जाती है। इन कॉलेजों को सरकार की सारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वहीं छात्र-छात्रों को स्कॉलरशिप का भी लाभ मिल रहा है।

18 प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ FIR दर्ज: कलेक्टर ने की कार्रवाई, सेलेक्टेड दुकान से ही यूनिफॉर्म और स्टेशनरी खरीदने का बना रहे थे दबाव

जब नोडल अधिकारी ने काॅलेज बंद होने की शिकायत पर फोन किया तो किसी महिला सफाई कर्मचारी ने बात की। इसके बाद निखिल दुबे ने बात की और बताया कि वह कॉलेज में है। नोडल अधिकारी ने वीडियो कॉल कर काॅलेज दिखाने की बात कही, लेकिन वह कॉलेज न दिखा पाया। इतना ही नहीं जब नोडल अधिकारी ने टीचिंग प्लान और किन स्कूलों में प्रशिक्षण लेने की जानकारी मांगी तो जिम्मेदार ने चुप्पी साध ली। अमूमन जिले के कई काॅलेजों के यही हाल है।

बड़ी खबर: पूर्व CM शिवराज, वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी, ये है पूरा मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H