अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे पास के तालाब में नहाने गए थे। शाम तक वापस न आने के बाद उनकी तलाश की गई, तब जाकर इस पूरी घटना का पता चला।

जानकारी के अनुसार, गैरतगंज (Gairatganj) तहसील कस्बा गढ़ी (Garhi) निवासी फईम खां राइन का 12 वर्षीय पुत्र फैसल और अनवार चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र अमन‌ गढ़ी के नजदीक एक खेत में बने निजी तालाब में दोपहर को नहाने गए थे। लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटें। बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर उनकी खोजबीन शुरू की गई, तो तालाब की पार पर बच्चों के कपड़े रखे मिले।

मुरैना हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दोनों पर था 30-30 हजार का इनाम

इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से तालाब से बच्चों को निकाल कर पीएम के लिए गैरतगंज अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गए। मौका स्थल पर तहसीलदार बीके सिंह, नायब तहसीलदार नीरु जैन, थाना प्रभारी महेश डांडेकर गढ़ी पुलिस और प्रशासन की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और घटना का पंचनामा बनवाया।

इस घटना के बाद मृतक बालकों के परिजनों और रहवासी क्षेत्र में मातम का माहौल है। मृतक बालक फैसल कक्षा 8वीं और अमन कक्षा 7वीं का छात्र था। दोनों ही शासकीय मिडिल स्कूल गढ़ी (Government Middle School Garhi) में पढ़ रहे थे।

मणिपुर में फंसे MP के छात्रों को वापस लाने की तैयारी: आज सरकार भेजेगी विमान, 24 बच्चों को किया जाएगा एयरलिफ्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus