दिनेश शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश में दो शिक्षक (Teacher) सड़क हादसे के शिकार हो गए। इस हादसे में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत (Died) हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल में उपाचारार्थ अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के अंतर्गत सांची के नजदीक ग्राम ढकना चपना शासकीय स्कूल में विदिशा के मुखर्जी नगर निवासी मनोज श्रीवास्तव और दुर्गानगर विदिशा के निवासी राजेंद्र रघुवंशी शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं। दोनों बुधवार को शाम 4 बजे के लगभग बाइक पर सवार होकर संकुल केंद्र सलामतपुर की ओर जा रहे थे। सलामतपुर के पहले अचानक उनकी बाइक पर सड़क के किनारे लगा नीलगिरी (यूकेलिप्टस) का भारी भरकम पेड़ गिर गया।

Read More: MP में पटवारी चयन परीक्षा में गड़बड़ीः हजारों युवाओं ने घेरा कलेक्ट्रेट, मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

दोनों के सिर पर पेड़ गिरने से वह नीचे आ गिरे। इस घटना में मनोज श्रीवास्तव की मौके पर मौत हो गई, जबकि राजेंद्र रघुवंशी गंभीर रूप से घायल है। उन्हें पहले साची अस्पताल ले जाया गया वहां से देर शाम मेडिकल कॉलेज विदिशा रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। मृतक मनोज श्रीवास्तव के शव का गुरुवार सुबह पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है।

Read More: भोपाल में सामूहिक आत्महत्या मामलाः ऑनलाइन फ्रॉड ऐप का हुआ शिकार, कंपनी ने परिजनों और दोस्तों को भेजी अश्लील फोटो, सुसाइड नोट में खुलासा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus