अनिल सक्सेना, रायसेन। बिहार की राजनीति में जातिगत गणना के बाद से देश की राजनीति गरमाई गई है। अब ओबीसी वर्ग को साधने के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के लोधी समाज को साधने के लिए बीजेपी ने कमान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को सौंप दी है। वह खुद विधानसभा प्रत्याशी बनाने के बाद प्रदेश की राजनीति में सक्रिय नजर आने लगे हैं। मंगलवार काे केंद्रीय मंत्री रायसेन पहुंचे, उन्होंने दशहरा मैदान में रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा का लोकार्पण किया।

सीएम पद के लिए दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि एमपी सुंदर राज्य हैं। बेहद संभावनाओं वाला प्रदेश है, संसाधनों वाला राज्य हैं। तेज गति से एक नंबर की श्रेणी में पहुंचने के लिए सदैव अच्छी टीम की जरूरत होती हैं। आप खुश है या नहीं…पार्टी जो फैसला करती हैं, मैं उसको प्रसन्नता के साथ से स्वीकार करता हूं।

MP में IAS अफसर ने की वीआरएस की मांग: चुनाव लड़ने के सवाल पर दिया बड़ा बयान, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज

उन्होंने कहा कि मै यहां आकर खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं। मूर्तियां हमारी प्रेरणा का प्रतीक होती हैं। लोकार्पण कार्यक्रम में स्वास्थ मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान लोधा समाज के लोगों का साल श्रीफल से स्वागत भी किया गया।

Lalluram.com के पास कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के अंदर की खबर; कमलनाथ लड़ेंगे चुनाव, ये दिग्गज भी उतरेंगे मैदान, इतने विधायकों का टिकट कटना तय

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus