मध्यप्रदेश में बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। नदी और नाले में डूबने से कई लोगों की जान चली गई है। इसी कड़ी में टीकमगढ़ में नाले में डूबने से पूर्व महिला सरपंच की मौत हो गई है। सीधी जिले में उत्तरप्रदेश जाने वाली नहर में डूबे दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं रायसेन जिले में महादेव गोपीघाट में डूबे तीन दोस्तों में से दो को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया और एक दोस्त की मौत हो गई है।

मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले के पहाड़ी तिलवारन गांव से कुंडेश्वर जाते समय पानी के तेज बहाव में बहने से पूर्व महिला सरपंच की मौत हो गई है। मृतका हल्की प्रजापति पहाड़ी तिलवारण गांव की पूर्व सरपंच थी। आज सुबह करीब 3 बजे बाइक से कमल प्रजापति के साथ कुंडेश्वर जाते समय हादसा हुआ। रास्ते में नाले में बाइक सहित बहते पानी में बह गए। हादसे में कमल और एक अन्य महिला सुरक्षित बच गए। रविवार देर रात से हुई तेज बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर है। खिरिया चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव बाहर निकाला। मामला कोतवाली और खिरिया चौकी क्षेत्र का है।

इसे भी पढ़ेंः चुनावी साल में लोक गीतों की एंट्रीः ‘एमपी में का बा’ के जवाब में ‘मामा मैजिक गीत’, नेहा राठौर को अनामिका अंबर का जवाबी गीत

अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले के महादेव पानी के पास गोपीघाट में डूबे बच्चे को रेस्क्यू टीम ने ढूंढ निकाला, लेकिन 15 वर्षीय विधान सेन को भोपाल निवासी को बचाया नहीं जा सका। अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भोपाल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा। एसडीएम (SDM) मुकेश सिंह के अनुसार मृतक को देर रात लगभग साढ़े 3 बजे रेस्क्यू टीम ने ढूंढ निकाला। वे अपने दो अन्य दोस्तों के साथ महादेव पानी घूमने आया था। रपटे पर नहाते समय अचानक पानी आ जाने से तीनों दोस्त बह गये थे। दो दोस्तों को बचा लिया गया। विधान की तलाश करती रही एनडीआरएफ एसडीआरएफ होमगार्ड वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम। देर रात विधान की बॉडी मिली है।

इसे भी पढ़ेंःस्कूल में पिटाई से 8 वीं के छात्र की मौतः परिजन बोले- उल्टियां करते घर आया, चार दिन बाद तोड़ा दम, डॉक्टरों के पैनल ने किया पीएम, प्रबंधन पर होगी कार्रवाई

सीधी। जिले में बाण सागर से उत्तरप्रदेश जाने वाली नहर में डूबे दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया है। आज सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ था। देर शाम नहर का पानी रोका गया था। बारिश के चलते रेस्क्यू में दिक्कतें आई। पुलिस प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम सुबह से रेस्क्यू कर रही थी। कल देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता नहीं मिली थी। घटना कमर्जी थाना अंतर्गत ऊकरहा (बेठौली) की है।

इसे भी पढ़ेंः MP पटवारी भर्ती परीक्षाः टॉप-10 पूजा रावत ने वीडियो जारी कर मार्मिक अपील की, सुनिए क्या कहा…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus