शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. हमले में तीन वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के टिटोड़ी गांव की है. दरअसल, कुछ लोगों ने मेन रोड के किनारे स्थित वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था. आज मंलगवार को अतिक्रमण हटाने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची तो अतिक्रमणकरियों ने उन पर हमला कर दिया. हमले 2-3 वनकर्मी गंभीर घायल हो गए.
हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. फिलहाल, पुलिस अतिक्रमणकरियों पर कार्रवाई कर रही है. इस मामले में रेंजर गौरव गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान कब्जाधारियों ने लाठी-डंडों और पत्थर से टीम पर हमला किया है. कुछ नामजद आरोपी भी हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है.
सरकारी दफ्तर भी नहीं सुरक्षित: ब्लॉक रिसोर्स सेंटर पर चोरों ने बाेला धावा, 10 कंप्यूटर-पंखे चुराए
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक