शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां बढ़ चुकी है। वहीं नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पत्नी अमृता राय के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नामांकन भरा। इससे पहले दिग्विजय पत्नी के साथ माता जालपा रानी के दर्शन किए। वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए दिग्विजय सिंह सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर जमकर बरसे।

GMC की गुमनाम चिट्ठी का मामलाः फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन करेगा जांच, फाइमा ने कमेटी गठित की

कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाऊंगा। दरअसल, कल राजगढ़ में सीएम मोहन ने दिग्विजय सिंह को रामद्रोही बताया था। जबकि वीडी शर्मा ने कहा था कि दिग्विजय आतंकवादियों को गले लगाते हैं। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके बयान की क्लिप अगर मुझे मिले तो मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव और वीडी शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाऊंगा।

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में अश्लील वीडियो की एंट्रीः बीजेपी प्रत्याशी का कथित Video वायरल, BJP बोली- फर्जी- कूटरचित सीडी बनवाना कमलनाथ का मॉडल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H