मनीष राठौर, राजगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) की कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक में सवार व्यक्ति घायल हो गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे डॉक्टर ने भोपाल रेफर कर दिया है।

लंदन में राहुल के RSS बयान पर बिफरे CM शिवराज: कहा- उनकी बचकानी बातों से देश का सिर शर्म से नीचे झुक गया, जो कहना है देश में कहें, MP कांग्रेस के आंदोलन को लेकर कह दी ये बात

दरअसल पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी जीरापुर में विजिया कॉन्वेंट स्कूल के सामने उनकी कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक में सवार परोलिया निवासी बबलू पिता मांगीलाल बागरी बिजली की पोल से टकरा गया। इस हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई है।

MP में महिलाओं को एक्स्ट्रा CL देने पर सियासतः कांग्रेस का तंज, प्रवक्ता भूपेंद्र बोले- महिला दिवस पर क्या सिलेंडर सस्ता हो जाएगा

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुद घायल को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे और उसका इलाज शुरू करवाया। हालांकि सिर में जख्म गहरा होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे डॉक्टर ने भोपाल रेफर कर दिया। बीएमओ मनोज गुप्ता ने बताया कि सिर में चोट है। सही से इलाज हो पाए इसलिए भोपाल के चिरायु अस्पताल रेफर किया गया है।

MP में फिर एक मंदिर पर अटैक करने की कोशिश: इंदौर के प्राचीन खेड़ापति हनुमान जी की मूर्ति को बदमाशों ने किया तोड़ने का प्रयास, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को जब इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने ड्राइवर पर एक्सीडेंट की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए दिग्विजय सिंह गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। ऐसे में दिग्विजय सिंह दूसरे वाहन से भोपाल के लिए रवाना हुए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus