शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सभी असिस्टेंट इंजीनियर और सीईओ कलमबंद हड़ताल पर हैं। जनपद पंचायत अध्यक्ष पति पर असिस्टेंट इंजीनियर को चेंबर में बुलाकर पीटने के आरोप हैं। इस मामले में सभी असिस्टेंट इंजीनियर और सीईओ ने आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं।

दरअसल, जिले के खिलचीपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष पति  सुनील नैनावत के खिलाफ सहायक यंत्री मिथुन शाक्य ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि चेंबर में बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई है। सहायक यंत्री के साथ मारपीट करने को लेकर जिले के सहायक यंत्री और सीईओ में आक्रोश है। उन्होंने एक दिवसीय कलममंद हड़ताल कर नाराजगी जाहिर की है।

सांसद पति के लिए मैदान में उतरी पत्नी, VIDEO: प्रियानाथ ने महिलाओं के साथ खेत में काटा गेहूं, नकुलनाथ के लिए मांगा समर्थन

जनपद पंचायत सीईओ राजू मिश्रा का कहना है कि कल खिलचीपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष, उनके पति और अन्य एक व्यक्ति ने अनैतिक कामों को लेकर सहायक यंत्री के साथ मारपीट की है। ऐसी घटनाएं लगातार जिले में बढ़ती जा रही है। सामूहिक घटनाओं को लेकर आज पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग खिलचीपुर में हुई घटना को लेकर हड़ताल किया जा रहा है।

दमोह नगर पालिका क्षेत्र का हुआ विस्तार: कई ग्रामीण इलाके जुड़े, राजपत्र में अधिसूचना जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H