बी डी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह के लिए एक बेहद बड़ी खुशखबरी है। दमोह नगर पालिका के क्षेत्र में विस्तार किया गया है जिससे इसके नगर निगम बनने का रास्ता खुल गया है। दमोह नगर पालिका में कई ग्रामीण इलाकों को सम्मिलित किया गया है। इसका जिक्र मध्य प्रदेश के राजपत्र में भी किया गया है। राजपत्र के मुताबिक इमलाई, आम, चौपरा, हिरदेपुर, मारुतल, पिपरिया, दिगंबर, समेत 9 ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है। 

फिर शंकर लालवानी को मिलेगा टिकट ? महापौर ने सांसद को दी अग्रिम बधाई, कांग्रेस ने बताया शह और मात का खेल

सभी 9 ग्राम पंचायत में कुल 12 गांवों को शामिल किया गया है। बता दें कि ग्रामीण इलाकों को नगर पालिका में जोड़ने से इसका विस्तार होगा। ज्यादा ग्रामीण इलाके होने की वजह से दमोह को नगर निगम का दर्जा जल्द ही दिया जा सकता है। इससे उन ग्रामीणों को वे सभी सुविधाएं मिल सकेंगी जो फ़िलहाल नगर पालिका होने की वजह से उन्हें नहीं मिल पा रही हैं। साथ ही इससे वहां विकास की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H