मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री के निर्देश के बावजूद भी बिजली कर्मचारी किसानों से जले ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे हैं। किसानों से 15 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। परेशान किसानों ने पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णुसिंह पवांर के साथ बिजली ऑफिस पहुंचकर आऊटसोर्स कर्मचारी राजेश कुमावत के खिलाफ डीई से शिकायत की है।

MP में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: ट्रक से 75 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

गागोरनी गांव के किसान पवन मालाकार, लक्ष्मीनारायण मालाकार और जगदीश गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग में पदस्थ आऊट सोर्स कर्मचारी राजेश कुमावत द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के लिए 15-15 हजार रुपये की मांग की जा रही है। वहीं पूर्व विधायक दांगी ने कहा कि किसानों के साथ बिजली कर्मचारियों द्वारा खुली रिश्वत मांगी जा रही है। कर्मचारी पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोमवार को इसकी शिकायत ऊर्जा मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री से की जाएगी।

वहीं डीई देवेन्द्र सिंह मेहरा ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अभी इस संबंध में जानकारी लगी है। जांच कर आरोपित कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही थाने में भी केस दर्ज कराया जायेगा।

Read more- जाम लगाकर छलकाया ‘जाम’: दुकान हटाने पर बीच सड़क पर कुर्सी रखकर शराब पीने लगा दुकानदार, घंटों चला ड्रामा

कर्मचारी को रंगेहाथ पकड़ने की थी कोशिश

बिजली ट्रांसफार्मर बदलने के लिए गागोरनी के पवन मालाकार से आऊट सोर्स कर्मचारी ने 15 हजार रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा डीई से की। इसके बाद डीई देवेन्द्र सिंह मेहरा ने भी कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ने की बात कही, परंतु डीई द्वारा इसकी जानकारी सुपरवाइजर को देने पर कर्मचारी सचेत हो गया, जब किसान 15 हजार देने गया तो आऊट सोर्स कर्मचारी ने इनकार कर दिया और किसान से नेतागिरी करने की बात कही।

Read more- MP में हथियार तस्कर टीचर अरेस्ट: दो देसी कट्टे जब्त, ग्राहक बनकर पुलिस ने कार्रवाई को दिया अंजाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus