मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) जिले के ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय वल्लभा परिसर में निशुल्क उपचार चिकित्सा शिविर (free treatment medical camp) लगाया गया। शिविर में करीब 3 हजार 500 से अधिक रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में जांच के बाद 515 गंभीर मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है। जिसमें आवश्यक सर्जरी के 162, शिशु रोग के 45, कृतिम गर्भाधान के 45, स्त्री रोग के 75, कैंसर रोग के 12, छाती श्वांस रोग के 12, नेत्र रोग के 120, मनोचिकित्सक के 04, नाक-कान-गला रोग के 40 मरीज शामिल है। रेफर पेशेंट को आयोजकों ने वाहनों से भोपाल पहुंचाया गया। शिविर में 259 रोगियों की सोनोग्राफी, कुल 2 हजार 987 रोगियों की पैथोलॉजी जांच, 25 रोगियों की इको जांच और 375 रोगियों के एक्स-रे किए गए।
इस अवसर पर डॉ. गोयनका ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के मरीजों के प्रति सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए यह शिविर आयोजित की गई। विधायक रामचंद्र दांगी ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों का बेहतर उपचार मेरा दायित्व है। जिनका निर्वहन करने की कोशिश है। एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी ने बेहतर स्वास्थ्य सेवा के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम को राजगढ़ विधायक बापूसिंह तवर, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सोंधिया, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व विधायक नारायण सिंह पवार, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी, जगदीश पवार और डॉ. केसी मिश्रा ने भी संबोधित किया।
515 गंभीर मरीजों भोपाल रेफर
शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह भी उपस्थित रहे। साथ ही दोपहर में पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह खींची शिविर में उपस्थित हुए। पूर्व ऊर्जा मंत्री ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद अपने संबोधन में शिविर में आने वाले रोगियों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। आयोजकों और आयोजन में सहयोगकर्ता संस्थाओं और वॉलिंटियर्स की सराहना भी की।
इनकी रही अहम भूमिका
शिविर में विशेष सहयोग नगर की सामाजिक संस्थाओं निर विंध्या, कॉलेज के छात्र छात्राओं और एनसीसी के छात्र छात्राओं और खुशियों के ओटले के कार्यकर्ताओं, जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और वल्लभा परिसर के मैनेजर संपत मोदानी का योगदान रहा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक