हेमंत शर्मा, इंदर। कांग्रेस पार्टी के लिए आज यानि शनिवार का दिन ऐतिहासिक है। कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को शानदार सफलता मिली है और इसको लेकर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मनाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर इंदौर में कांग्रेसी नेता अपनी पुरानी आदत से ही निकल नहीं पाए। यहां कांग्रेस नेता पार्टी की जीत का जश्न मनाने के बजाय आपस में एक दूसरे के साथ जमकर धक्का-मुक्की करते हुए दिखे।

Morena Crime: जिला बदर बदमाश ने दलित युवक पर बंदूक की बट से किया हमला, हुआ लहूलुहान

दरअसल, पूरा मामला ये है कि इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए परिषद दल की बैठक आज सिटी बस ऑफिस में बुलाई थी। लेकिन बैठक में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा को लेकर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और पार्षद पति व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम आमने-सामने हो गए। शेख अलीम ने नेता प्रतिपक्ष को धक्का देकर जमकर गाली-गलौज की।

पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ता को कहा अपशब्द! बीजेपी ने VIDEO शेयर कर साधा निशाना, कहा- ये है कांग्रेसी संस्कार, कार्यकर्ताओं का हो रहा तिरस्कार

कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं जब दोनों ही नेताओं से मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो वो कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। एक तरफ कर्नाटक में मिली जीत का जश्न मनाया जा रहा है, तो वहीं कांग्रेस नेताओं के बीच ही विवाद होने से पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है।

क्रिकेट के मैदान पर दिग्गजः कांग्रेस के तीन पूर्व मंत्रियों ने लगाए चौके-छक्के, इधर भोपाल में BJP MLA रामेश्वर शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ की रस्साकशी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus