मनीष राठौड़, राजगढ़।मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बीते दिनों माचलपुर थाना अंतर्गत कचनारिया गांव में एक दूल्हे के जुलूस में उत्पात मचाने और खाना खराब करने के आरोप में गुर्जर समाज के 38 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इधर, इस कार्रवाई से नाराज गुर्जर समाज ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है.

इसे भी पढ़ें- OBC से जुड़े संगठनों ने किया कमलनाथ का सम्मान, पूर्व सीएम बोले- जब 27% आरक्षण पर फैसला लिया तो मंत्रालय में अधिकारियों ने किया था विरोध, लेकिन मैंने फैसला नहीं बदला

मंगलवार को गुर्जर समाज के लोगों ने माचलपुर नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है.
गुर्जर समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम में कहा है कि हमारे समाज को बदनाम करने की साजिश रची गई है. जो आरोप समाज के लोगों पर अहिरवार परिवार ने लगाए है वे निराधार है.

 इसे भी पढ़ें- शहर से डेयरियों को न हटाने का मामलाः NGT ने सरकार से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, 11 मार्च को होगी मामले में अगली सुनवाई

गुर्जर समाज के लोगों का यह भी कहना है कि टेंट उखाड़ने और खाना खराब करने के कोई साक्ष्य नहीं है. फरियादी दुल्हा आपराधिक प्रवृति का है. गुर्जर समाज को बदनाम करने के लिए यह साजिश है.

इसे भी पढ़ें- तीन बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दशहत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, जांच में जुटी पुलिस 

क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार राजगढ़ के कचनारिया गांव में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात राजेश अहिरवार की शादी में डीजे बजाने को लेकर गांव के कुछ लोगों ने विवाद किया था. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया. आरोप है कि दबंगों ने शादी का टेंट, खाना बिखेर दिया. मामले की सूचना मिलते ही रात में ही कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने 38 लोगों पर नामजद प्रकरण दर्ज किया है. इसमें से 11 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, कमलनाथ ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus