मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले (Rajgarh) की जीरापुर नगर परिषद (Jirapur Municipal Council) में स्वच्छता (Sanitation) के लाख दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही हैं। दरअसल, जीरापुर नगर परिषद अध्यक्ष (City Council President) के वार्ड में ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। पास में ही कन्या शाला की बालिकांए गंदे पानी में निकलकर स्कूल जा रही है। इस गंदगी से रहवासियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जो लोग पूरे शहर को साफ रखते हैं उनके खुद के वार्ड गंदगी से भरे हैं, यह शर्म की बात है। जीरापुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 5 के अध्यक्ष अनुसुइया पवन कुशवाहा है, लेकिन अगर इस वार्ड की बात करें तो कन्या शाला के पास वाली नाली चोक हो गई, जिसमें कचरा होने के कारण सड़क पर बहने लगा और उसी रोड से स्कूल की बालिकांए निकलती है, जिन्हें निकलने में परेशानी हो रही है। दुकानदारों द्वारा नगर परिषद को सूचना दी गई लेकिन फिर भी वहां सफाई नहीं करवाई।
पूर्व पार्षद पुरसिंह गुर्जर ने कहा कि नगर परिषद सिर्फ सफाई अभियान (Swachh Bharat Mission) चलाकर भूल गई, जबकि नगर में कई जगह कचरा पड़ा हुआ है। नालिया साफ नहीं होती, वार्ड नंबर 12 जो कि उपाध्यक्ष हेमंत जोशी का वार्ड है। जहां बालाजी रोड की आज तक सफाई नहीं हुई। कई बार मैंने खुद से सफाई करवाई है।
पूर्व पार्षद ने कहा कि इस बारे में कई बार नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को सूचना दी गई थी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। आज मैं यह खड़ा होकर देख रहा हूं कि पास में स्कूल है और बालिकाएं यहां से गुजरती है। छात्राएं हाथ से कपड़ों को पकड़ कर निकल रही है। उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब अध्यक्ष के वार्ड में ही इस तरह से गंदगी पसरी है तो फिर और वार्डों की हालात क्या होगी, यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। नगर परिषद ने गंदगी के वायरल फोटो और वीडियो देखकर तुरंत कर्मचारियों को भेज सफाई करवाई।
कहा गया परिषद के स्वच्छता में नंबर वन का वादा
परिषद बनने के बाद ही स्वच्छता में नंबर-वन आने का दिखावा किया, रोजाना हर वार्ड में सफाई अभियान का बीड़ा उठाया। जो नालियां सालों से साफ नहीं हुई थी, उनकी सफाई करवाई, लेकिन यह सिर्फ शुरुआत का ही रहा। उसके बाद नगर परिषद और कर्मचारी इस बात को भूल गए कि आगे भी इस अभियान को सुचारू रखना चाहिए। जब भरपूर सफाई कर्मी है, सब की ड्यूटी अपनी अपनी जगह लगी हुई है, उसके बाद भी नगर के हर वार्ड में रोजाना सफाई नहीं होती है। इसका खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है। नगर में अगर रोजाना सफाई हो तो यह नौबत नहीं आएगी। कई वार्ड में तो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद और परिषद में फोन लगाकर लोग सफाई करवाते हैं, जबकि नगर परिषद स्वच्छता में नंबर वन आने का ढिंढोरा पीटती है।
जीरापुर नगर परिषद अध्यक्ष ने कही ये बात
मामले में परिषद के अध्यक्ष पवन कुशवाह ने कहा कि सफाई अभियान जारी है। वहां की अभी सफाई करवा दी है। हम इस बार स्वच्छता में नंबर वन ही रहेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें