राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ (Kisan Kalyan Mahakumbh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब किसानों को भी हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे। वृद्धावस्था महिला पेंशन (old age women pension) की राशि बढ़ाकर एक हजार रुपये की जाएगी। ट्रैक्टर (Tractor) वाले परिवार को भी एक हजार रुपये महीना मिलेगा। ट्रैक्टर वाला परिवार लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के पात्र होंगे।
युवाओं के लिए सीखो कमाओ और महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना के बाद सीएम शिवराज ने किसानों ने लिए पिटारा खोला है। उन्होंने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश में किसानों को भी अब हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे। किसानों को फिलहाल साल में किसान सम्मान निधि के दस हजार रुपये मिल रहे हैं। प्रदेश सरकार अब दो हजार रुपये का इजाफा कर किसानों को एक महीने एक हजार रुपये देगी। किसान सम्मान निधि के किसानों को केंद्र से छह हजार रुपए साल मिल रहे हैं। वहीं राज्य सरकार किसानों को चार हजार रुपये साल दे रही थी। जिसे बढ़ाकर अब छह हजार रुपये किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ ही ट्रैक्टर वाले परिवारों की महिलाओं को भी लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार लाड़ली बहना योजना के नियमों में संशोधन करेगी। वहीं मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था महिला पेंशन की राशि बढ़ाकर एक हजार रुपये करने का भी ऐलान किया है।
किसान कल्याण महाकुंभ में सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कविता पढ़ते हुए कहा कि लूटने वाला जाएगा, कमाने वाला खाएगा, नया जमाना आएगा। मुख्यमंत्री ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि राजगढ़ के नेता दस-दस साल मुख्यमंत्री रहे। पानी, बिजली नहीं दिया। कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। कांग्रेस अब फिर किसानों को पटियाने आ रही है। कांग्रेस फिर झूठ बोलने आ रही है। बीजेपी की सरकार ने तीन साल में 20 हजार करोड़ अकेले फसल बीमा के दिए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक