मनीष राठौर, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में जिलेटिन फैक्ट्री में मेंटेनेंस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। प्रबंधक की लापरवाही के चलते भारी भरकम सामान मजदूर के ऊपर गिरने से उसकी मौत हो गई। प्रबंधक ने मजदूर के परिवार जनों को करीब दो घंटे बाद इसकी सूचना दी।

रुला रही प्याज की कीमत: भाड़ा तक नहीं निकलने पर किसान ने नाले में फेंक दी प्याज, VIDEO वायरल

दरअसल, मामला औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी गांव में स्थित भोपाल जिलेटिन फैक्ट्री का है। यहां मेंटेनेंस कार्य करते समय मजदूर रमेश दांगी पर एक भारी सामान गिर गया। आनन-फानन में मजदूर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावर में ले जाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा व मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल भेजा। डॉक्टर रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि खून ज्यादा बहने और मस्तिष्क में चोट लगने की वजह से मौत हुई है।

घूंघट की आड़ में 35 लाख के जेवर चोरी: 4 शातिर महिलाओं को शहडोल पुलिस ने राजस्थान से दबोचा, 2 की तलाश जारी

प्रबंधन की आई बड़ी लापरवाही

बताया जा रहा है कि यह हादसा फैक्ट्री प्रबंधक की लापरवाही के चलते हुआ है। मेंटेनेंस के दौरान मजदूर को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया था, जिससे उसके मस्तिष्क और कान के पास काफी चोट आई और खून ज्यादा बहने से मौत हो गई। वहीं प्रबंधक द्वारा मजदूर के परिजनों को भी करीब दो घंटे बाद सूचना दी गई।

कुछ महीने पहले भी हुई थी एक मजदूर की मौत

जानकारी के अनुसार, इसी फ्रैक्ट्री में कुछ महीने पहले भी एक मजदूर की मौत हुई थी। सवाल यह उठता है कि क्या हमेशा ही ऐसे ही मजदूरों की मौत होती रहेगी या फिर प्रबंधक पर कोई कठोर कार्रवाई होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus