शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में 1 महीने पहले पूर्व CRPF जवान ने नेवज नदी में कूदकर जान दे दी थी। उसने सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें मौत का जिम्मेदार प्रेमिका और उसकी मां को बताया गया था। पुलिस ने आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया था, लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

दरअसल, यह मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र का है। पूर्व सीआरपीएफ जवान मनीष वाल्मीकि ने सुसाइड से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें उसने बताया कि था कि प्रेमिका और उसकी मां ने उसका आर्थिक शोषण किया है और लंबे समय से उसको ब्लैकमेलिंग किया जा रहा है। जिसकी वजह से वह सुसाइड करने को मजबूर है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने कहना है कि आरोपियों के हाई प्रोफाइल कांटेक्ट होने के चलते पुलिस पर दबाव है। इसलिए गिरफ्तारी नहीं हो रही है।

चरवाहे पर भालू ने किया हमला: सिर, कंधे, हाथ और गर्दन पर 50 से अधिक लगे टांके, लोगों में दशहत

परिजनों ने बताया कि हमें इंसाफ मिले इसके लिए हम बार-बार थाने और एसपी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस कहती है कि हमें आरोपियों का पता नहीं चल रहा है। तुम पता बता दो तो पकड़ लेंगे। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की जहां लोकेशन मिलती है, वहां दबिश दी जाती है, लेकिन आरोपी फरार हो जाते हैं। हालांकि, आरोपियों की तलाश जारी है।

कमजोर दिल वाले न देखें Video: ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, हाईटेंशन लाइन को पकड़ा और फिर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H