राजगढ़ में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दो साल की बच्ची की मौत हो गई. नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.

मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दो साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

MLA रामेश्वर शर्मा ने देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’: बोले- ये फिल्म नहीं हकीकत है, कश्मीर में हिन्दुओं के साथ जो हुआ उसे भुलाया नहीं जा सकता, इधर मंत्री पटेल ने कहा- कांग्रेस के राज में कश्मीर में फहरता था पाकिस्तानी झंडा

बताया जा रहा है दो दिन पहले बच्ची खेलते हुए छत से गिरी थी. जिसके बाद उसे घायल अवस्था में आरोग्य जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बच्ची के सिर में गंभीर चोट थी. परिजन उसे भोपाल ले जाना चाहते थे, लेकिन डॉक्टरों ने जाने दिया। परिजन का आरोप है कि हैडेन्जरी के मरीज को चाय पिला दी, जिससे बच्ची ने फौरन दम तोड़ दिया. फिर परिजनों और वहां जमा भीड़ ने जमकर हंगामा कर दिया.

वहीं हगामे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के साथ ही दो नायब तहसीलदार और सीएमएचओ भी पहुंचे और नर्सिंग होम को सील कर बच्ची के शव को पीएम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus