सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा स्थित सेंट पीटकर स्कूल में शनिवार को ABVP ने प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने स्कूल प्रबंधन पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने के आरोप लगाया है। इसके साथ उन्होंने कक्षाओं में लगी ईसाई धर्म के कैलेंडर भी हटवाए और भारत माता, मां सरस्वती की तस्वीर लगवाई। जिसके बाद ABVP कार्यकर्ताओं ने स्कूल में भारत माता की आरती की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सेंट पीटर स्कूल में चल रही अनियमिताओं को लेकर आंदोलन और प्रदर्शन किया। जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग की गई कि सुबह प्रार्थना के बाद भारत माता का जय घोष हो। वहीं सभी कक्षाओं में लगे ईसाई धर्म के कैलेंडर हटाई जाए और भारत माता, मां सरस्वती की तस्वीर लगाई जाए। इसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बारिश में डेट रहे और स्कूल कार्यालय में भारत माता, सरस्वती माता की तस्वीर लगाई।

इसे भी पढ़ें: ‘मुझे 6-6 लाख दे दो, तो मैं…’, आरोपी ने 6 युवकों को ऐसे लगाया लाखों का चूना, जब हकीकत पता चली तो खिसक गई पैरों तले जमीन

इसके बाद कार्यकर्ताओं ने स्कूल के ऑफिस में भारत माता की सामूहिक आरती की। इस दौरान जिला संयोजक सत्यम दवे, नगर मंत्री लविश चौरडिया, नगर कार्यकारिणी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वैभव पोरवाल आदि और अन्य कार्यकर्ताओं की स्कूल प्रशासन से नोकझोंक हुई।

इसे भी पढ़ें: विकास के दावों की बारिश ने खोली पोल: अंतिम संस्कार के लिए भी कीचड़ से गुजरने को मजबूर हुए ग्रामीण, Video वायरल 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

Pradosh Vrat 2024: सावन में प्रदोष व्रत कब-कब है ? नोट कर लें डेट उत्तर प्रदेश के इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण ने किया था विश्राम… हीरो का हार…बनारसी साड़ी, पेरिस ओलंपिक में छाया नीता अंबानी का रोयल लुक पाकिस्तानी महिला की Divorce Party, मनाया तलाक का जबरदस्त जश्न क्रिकेट छोड़ एक्टिंग में छाए ये 5 सितारे 9200 करोड़ दौलत कम! बजट का दिन मुकेश अंबानी के लिए रहा बुरा 5 दिग्गज क्रिकेटर जिन्होंने संन्यास के बाद की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होटल ने किया कंफर्म…लंदन में अनंत-राधिका के वेडिंग रिसेप्शन की खबरें हैं झूठी ODI में कभी भी 0 पर आउट नहीं हुए ये 5 क्रिकेटर भारत में कब होगी शुरुआत… दुनिया के इन पांच देशों में है सैटेलाइट टोल सिस्टम