सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज से छात्रों के साथ मारपीट करने का मामला संज्ञान में आया है। छात्रों के शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित छात्र रैगिंग की बात कह रहे हैं। हैरान की बात यह है कि इस ममाले की जानकारी डीन को नहीं है। जबकि वार्डन को इसकी जानकारी थी।

दरअसल, यह घटना रतलाम में स्थित डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल काॅलेज की है। जहां MBBS फर्स्ट ईयर के छात्रों के साथ सीनियर छात्रों मारपीट की है। शनिवार को 12 पीड़ित छात्र औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे और लिखित में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ितों की मानें तो उसके साथ सीनियर छात्रों ने मारपीट की है। सीनियर ने मारपीट के पहले उन्हें दर्द निवारक गोलियां खिलाई गई। सीनियर उनके साथ मारपीट करने के अलावा अपने नोट्स बनवाया और अन्य कार्य करवाते थे।

ग्वालियर के सबसे बड़े अस्पताल में खून बेचने का धंधा, पुलिस ने 2 आरोपी किया गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

पीड़ित छात्रों के मुताबिक, उनकी क्लास के करीब 60 छात्रों के साथ मारपीट की गई है। तीन महीने से रैगिंग चल रही थी। छात्रों ने काॅलेज के विभागाध्यक्ष को भी बताया, कार्रवाई भी की गई। लेकिन उसके बाद कल शाम को फिर छात्रों के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद पुलिस कॉलेज पहुंची और डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।

विपक्षी पार्षदों के साथ विधायक ने किया वार्ड भ्रमण, गंदगी व अव्यवस्था देख पालिका की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H