सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले में दुकान पर खड़ी एक कार (Car Fire) में अचानक आग लग गई। आग लगने से कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक आग पर काबू पाती, तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इसका वीडियो (Burning Car Video) भी सामने आया है।

यह घटना महू रोड (Mhow Road) की है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब पौने सात बजे एक वेल्डिंग दुकान पर खड़ी इको कार में वेल्डिंग का कुछ कार्य किया जा रहा था। तभी वेल्डिंग से उठने वाली चिंगारी से आग लग गई। जिसे दुकानदार ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से बढ़ गई और ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी।

MP में नहीं थम रहा रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन ने 6 गाय को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत, चालक मौके से फरार

आग लगने की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई थी। इस दौरान महू रोड पर इंदौर की ओर से जाने वाला साइड का रास्ता भी बाधित हो गया।

MP के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! आज से डबरा में रुकेगी श्रीधाम एक्सप्रेस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus