रतलाम, सुशील खरे/ दिनेश शर्मा, सागर। साहब मैंने आधिकारिक शराब दुकान से शराब की एक बोतल 1200 रुपए में खरीदी, जब दोस्तों के साथ बैठकर पीने लगे तो पहले ही पैग में हमें जलन और घबराहट होने लगी। स्वाद भी बेहद कड़वा था। शराब की जांच करवाई जाए और हमें न्याय दिलवाइए…

ये अनोखी शिकायत कंवरपाड़ा तहसील रावटी के कन्हैयालाल भाभर ने मंगलवार को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से की है। कन्हैयालाल ने कलेक्टर को आवेदन भी दिया है। उसने बताया कि लक्कड़पीठा की आधिकारिक दुकान से सोमवार रात को 1200 रुपए में ब्लैंडर प्राईड की एक बोतल खरीदी थी। इसका बिल भी लिया। बोतल लेकर 4-5 दोस्त पीने बैठे, लेकिन पहले ही पैग में सभी को लगा कि शराब खराब है। जलन, घबराहट होने के साथ इसका स्वाद भी अलग था। इसके बाद वे बोतल लेकर दोबारा दुकान पर पंहुचे और वहां के सेल्समेन से शिकायत की। सेल्समेन को बताया कि उन्हें जो बोतल दी गई, वह खोके में कवर नहीं थी, इसपर सेल्समेन ने बताया कि यह नया स्टॉक आया है। भाभर ने बताया कि सेल्समेन ने शिकायत सुनने से भी मना कर दिया और कहा कि जहां भी चाहो शिकायत करवा लो। हम लोग असली माल ही बेच रहे हैं।

लॉ कॉलेज में विवादित किताब का मामला: इस्तीफा देने वाले प्रिंसिपल इनामुर रहमान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने दिया ये तर्क

कार्रवाई करने की मांग

भाभर ने कलेक्टर से कहा कि इस शराब की जांच करवाई जाए और अगर इसकी गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो कार्रवाई की जाए। उसने कहा कि 1200 रुपए देकर शराब खरीद थी, न्याय दिलवाया जाए। वहीं कलेक्टर ने भी शिकायत पर मुस्कुराते हुए कहा कि ऐसी शिकायत कम मिलती हैं, लेकिन अगर ये सच है तो इसपर निष्पक्ष जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे।

पंचायत सचिव को हटाने की मांग: जनप्रतिनिधियों ने प्रस्ताव बनाकर CEO को सौंपा, शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने के लगाए आरोप

नौकरी से निकालने पर फायरिंग

इधर, सागर में हवाई फायर करते दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो बहेरिया थानाक्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि नौकरी से निकालने पर सुरक्षा गार्डों ने फायरिंग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप: गर्ल्स स्कूल के पास घूम रहे संदिग्ध मुस्लिम युवकों को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा, जमकर की पिटाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus