सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की हवा पिछले कुछ घंटों से बदली-बदली नजर आ रही है। 21 घंटे के बाद दूसरी बार हिन्दू और मुस्लिम पक्ष आमने-सामने हो गए। ग्राम दिवेल के बाद शुक्रवार शाम को कालूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम चिकलाना में मस्जिद के सामने से जुलूस निकालने पर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, शुक्रवार दोपहर करीब 3.15 बजे से 3.30 बजे चिकलाना गांव में मस्ज़िद के सामने से भगवान देवनारायण जन्मोत्सव का जुलूस (कलश यात्रा) निकल रहा था। शुक्रवार होने पर मुस्लिम पक्ष की ओर से कुछ लोगों ने आपत्ति ली और हाथों में पत्थर लेकर सामने लड़ने को आ गए। इस दौरान मौके पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इसकी जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया।
4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
उपसरपंच बद्रीलाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गुल हुसैन पिता मियाजान खान, इमरान पिता इस्माईल खान, जहांगीर पिता नयूम निवासी चिकलाना और इरफान खान निवासी उज्जैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत लिया गया है। सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के अलावा 1 और वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें 1 मुस्लिम महिला सफाई कर्मचरियों से बोल रही है कि मस्ज़िद के सामने से कचरा गाड़ी निकालते समय माइक बंद कर लिया करो, हम किसी को भी नहीं बजाने देते।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक