सुशील खरे,रतलाम। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है. हर दिन प्रदेश में 1500 से अधिक केस सामने आ रहे हैं, लेकिन लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं. लोगों में कोरोना को लेकर खौफ तो है लेकिन वो सतर्क नहीं हैं, जिससे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरकर कार्रवाई कर रहे हैं. रतलाम शहर में बेपरवाह लोग उस समय दंग रह गए जब कलेक्टर, एसपी, एसडीएम और सीएसपी ने मैजिक वाहन से घूम-घमकर बिना मास्क के घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की. इस कार्रवाई से बाजार में अफरा-तफरी मच गई.
दरअसल, कोरोना संक्रमण बढ़ने से प्रशासन लगातार लोगों से मास्क पहने और प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहा है, लेकिन लोग बेपरवाह होकर बिना मास्क के घूम रहे थे, जिससे कलेक्टर को खुद मैदान में उतरना पड़ा. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम औऱ एसपी गौरव तिवारी ने अपनी टीम के साथ मैजिक वाहन पर सवार होकर आम लोगों की तरह शहर के कई जगहों में दबिश दी और बिना मास्क लगाए सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की. साथ ही कई दुकानों को सील भी किया. वहीं इस दौरान जो लोग बिना मास्क के मिले उन पर भी चालानी कार्रवाई की गई. कई लोगों को इस दौरान खुली जेल में ले जाने के लिए वाहनों में बैठाया गया, जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
करीब 20 से अधिक दुकानों को सील किया गया. इसके साथ ही संचालकों पर 2-2 हजार रुपए का जुर्माना और धारा 188 के तहत कार्रवाई भी की गई. वहीं करीब 200 से भी अधिक लोगों का चालान काटा गया. अधिकारियों का कहना है कि बार-बार अपील करने के बाद भी दुकानदार बिना मास्क लगाए सामान बेच रहे थे. इसलिए ये कार्रवाई की गई. जो आगे भी जारी रहेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक