सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा खुले में मीट दुकान और लाउडस्पीकर को लेकर दिए गए आदेश का असर देखने का मिल रहा है। रतलाम जिले में मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर स्वेच्छा से हटाए गए है और मीट दुकानों पर भी कार्रवाई की गई। देवास जिले में भी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर और मीट दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई। इधर, दमोह जिले के हटा थाना परिसर में ब्लॉक स्तर बैठक की गई। जिसमें सरकार के नियमों के अनुसार चलाने की हिदायत दी गई।
सुशील खरे, रतलाम। सीएम डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद जिले में लाउडस्पीकर और खुले में मीट दुकानों के लेकर प्रशासन एक्शन पर आ गई है। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस टीम की मौजूदगी में मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं। बाबा रामदेव मंदिर के शिखर और जामा मस्जिद की मीनार पर लगे लाउडस्पीकर को स्वेच्छा से हटा दिया गया। एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि सीएम के आदेश के अनुपालन में कार्रवाई की गई है। साथ ही अवैध मांस-अंडे की गुमटियां को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है। अन्य सार्जवनिक और धार्मिक स्थलों पर निर्धारित क्षमता वाले ध्वनि विस्तारकों का ही उपयोग किया जा सकेगा।
प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। जिले में लाउउस्पीकर और अवैध मीट दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसमें आमजन की भी सहयोग मिल रहा है। धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को धर्मगुरुओं ने स्वेच्छा से हटा दिया है। वहीं, मीट दुकान संचालकों को नियम के अनुसार चलाने की हिदायद भी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिले भर में कार्रवाई की जा रही है। जिलेभर (हाटपिपल्या, सोनकच्छ, खातेगांव, बागली) में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें लोगों का भी सहयोग मिल रहा है।
आकिब खान, हटा, (दमोह)। दमोह जिले के हटा थाना परिसर में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें धार्मिक स्थलों में निर्धारित माप दडों के अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चलाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जगह-जगह संचालित मीट दुकानों को बंद कर निर्धारित जगह में संचालित करने के भी निर्देश दिए गए।
एसडीएम ने कहा कि निर्धारित ध्वनि सीमा से अधिक पाया जाता है तो उड़नदस्ता टीम के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। धार्मिक स्थलों से 100 मीटर की दूरी तक मांस, अंडा और मछली का ब्रिकी नहीं होगा। इस दुकानों को चलाने के लिए नगरीय निकाय एवं फूड विभाग से लाइसेंस लेना होगा। जिसमें निकाय द्वारा निर्धारित स्थान पर ही दुकानों का संचालन हो सकेगा। वहीं, एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि ध्वनि डेसिबल नापने के लिए शासन द्वारा इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
नपा सीएमओ ने बताया कि हमारे नगर में एक ही जगह निश्चित है। नगर पालिका के पीछे पूर्व में दुकानें दी गई थी और लाटरी के माध्यम से दुकान लगाने, जगह आवंटित की गई थी। यही प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगा। निर्धारित जगह में कोई समस्या आती है तो उक्त स्थान पर निरीक्षण कर अग्रिम निर्णय लिया जाएगा। दुकानदारों ने उक्त स्थान बारे में आपत्ति जताई। हटा टीआई मनीष मिश्रा ने कहा कि जो निर्देश दिए गए है उनका पालन करना पड़ेगा। अगर कोई समस्या होती है तो लिखित में शिकायत करें ताकि उनका निराकरण किया जा सके।
अजयाविंद नामदेव, शहडोल। जिले में धार्मिक स्थलों से धर्म गुरुओं ने स्वेच्छा से लाउडस्पीकर उतार दिए हैं। जिला मुख्यालय के कोतवली क्षेत्र से 6, सोहगपुर थाना क्षेत्र से 3, सिंहपुर से 4, गोहपारू से 6, बुढ़ार से 3, अमलाई से 6, जैतपुर से 2, धनपुरी से 4, खैरहा से 3, ब्यौहारी से 9, जयसिहनगर से 2, सीधी थाना क्षेत्र से 1, देवलोन्द थाना क्षेत्र से 3 लाउडस्पीकर निकाले गए हैं।
एसपी कुमार प्रतीक ने सभी थाना प्रभारियों और एसडीओपी की बैठक लेकर कार्रवाई के संबंध में जारी किये गए नवीन निर्देशों से अवगत कराया। सभी थाना क्षेत्रों में आज शनिवार को सभी धर्मगुरूओं और क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी धर्मावलंबियों को पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण से होने वाले नुकसान आदि के संबंध में बताया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक