भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को उज्जैन से विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअली शुभारंभ किया। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथों को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में प्रचार रथों को रवाना किया।

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभके दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। इस यात्रा को शुरू हुए एक महीना पूरा हो चुका है। इस एक महीने में ये यात्रा हजारों गांवों के साथ-साथ डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंच चुकी है। इनमें से अधिकतर शहर छोटे शहर हैं।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज से राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी इस यात्रा का आरंभ हो गया है। चुनाव आचार संहिता की वजह से इन राज्यों में अब तक ये यात्रा शुरू नहीं हो पाई थी। मेरा हर राज्य की नई सरकार से आग्रह है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का अपने राज्य में तेजी से विस्तार करें।

पीएम ने कहा, विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी भले ही मोदी ने दिखाई है, लेकिन सच्चाई ये है कि आज देशवासियों ने उस यात्रा की कमान संभाल ली है। एक जगह जहां पर यात्रा खत्म होती है, वहां से दूसरे गांव या शहर के लोग इस यात्रा की अगुवाई करने लग जाते हैं। इस यात्रा के शुरू होने के बाद ये चौथी बार है कि मैं वर्चुअली इस यात्रा से जुड़ रहा हूं। पिछले कार्यक्रमों में मैंने ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े लोगों से संवाद किया था। मैनें हमारे गांवों को विकसित बनाने वाले अलग अलग, छोटे-छोटे विषयों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प में हमारे शहरों की बहुत बड़ी भूमिका है। आजादी के लंबे समय तक जो भी विकास हुआ, उसका दायरा देश के कुछ बड़े शहरों तक सीमित रहा। लेकिन आज हम देश के टीयर 2 और टीयर 3 शहरों के विकास पर बल दे रहे हैं। देश के सैंकड़ों छोटे शहर ही विकसित भारत की भव्य इमारत को सशक्त करने वाले हैं।

अमृत मिशन हो या स्मार्ट सिटी मिशन, इनके तहत छोटे शहरों में मूल सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। गरीब हो, न्यू मिडिल क्लास हो, मिडिल क्लास हो या संपन्न परिवार हो, हर किसी को बढ़ती हुई सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार 4 करोड़ से ज्यादा घर बना चुकी है। इसमें से 1 करोड़ से अधिक घर शहरी गरीबों को मिले हैं। हमारी सरकार मिडिल क्लास परिवारों के घर का सपना पूरा करने में भी हर संभव मदद कर रही है। क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्किम के तहत अभी तक लाखों मध्यम वर्गीय परिवारों को मदद दी जा चुकी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus