सुशील खरे, रतलाम। रतलाम के आलोट में गोदाम खोलकर खाद लुटवाने वाले विधायक मनोज चावला पर कलेक्टर ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जबकि सोसायटी प्रबंधक सस्पेंड होगा। वहीं एसडीएम मनीषा वास्कले को हटाकर कलेक्ट्रेट में अटैच किया गया है। अब त्रिलोचन गौड़ आलोट एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है। मार्कफेड अधिकारी के खिलाफ भी नोटिस जारी की गई है।
दरअसल, आलोट के खाद वितरण केंद्र पर आज सुबह से ही किसान लंबी लाइन लगाकर खड़े थे, लेकिन उनको खाद नहीं मिल रही थी। जैसे ही यह खबर विधायक चावला को लगी तो वो खाद वितरण केंद्र पर पहुंच गए और गोदाम का शटर उठाकर किसानों से कहा कि उठाकर ले जाओ, जैसे ही विधायक ने यह बात कही तो किसान गोदाम में घुस गए और वहां रखी खाद की बोरियों को उठा कर गोदाम से बाहर ले आए। इस दौरान एसडीएम मौके पर मौजूद थी। फिर भी ये घटना हो गई।
VIDEO: इंजीनियरिंग कॉलेज में भिड़े जूनियर और सीनियर छात्र, जमकर चले लाठी-डंडे
इस दौरान विधायक चावला ने अधिकारियों को लताड़ भी लगाई। साथ ही सरकार को भी जमकर आड़े हाथों लिया। विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसानों को खाद देने में विफल रही है। यहां तक कि किसानों को ट्रांसफार्मर भी नहीं मिल रहे हैं, जिसकी वजह से खेतों में पानी भी नहीं पहुंच रहा है और अब खाद के लिए भी किसानों को दिनभर परेशान होना पड़ रहा है। हम किसानों के साथ खड़े हैं।
VIDEO: सवारियों से भरी सिटी बस में लगी भीषण आग, कांच तोड़कर यात्रियों को निकाला गया बाहर
इधर, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद है। सभी किसानों को नियमानुसार खाद का वितरण किया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक