सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 8 जनवरी को आर्थिक आधार पर आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में आंदोलन होगा। इस जनआंदोलन में शामिल होने के लिए रतलाम में करणी सेना परिवार और सर्व समाज ने विशाल आमंत्रण रैली की। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हम 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

यह रैली हनुमान ताल से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से शास्त्री नगर स्थित राजपूत बोर्डिंग परिसर पहुंची। करणी सेना परिवार की ओर से इस रैली का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य भोपाल में होने वाली महारैली के लिए रतलाम जिले के आमजन को आमंत्रित करना है।

PM मोदी से मिले CM शिवराज: ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

रैली में कई नजारे देखने को मिले, जहां हजारों की भीड़ में फंसी एक एंबुलेंस को विधिवत रास्ता दिया गया, तो वहीं सैलाना बस स्टैंड पर युवा कांग्रेस नेता मयंक जाट ने अपना समर्थन देकर स्वागत किया। रैली में शैलू बना और लोकेंद्र सिंह पाताखेड़ी शामिल रहे। समापन के बाद जीवन सिंह शेरपुर ने हुंकार भरी और कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हम 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

MP राज्य सूचना आयोग का बड़ा फैसलाः सरकारी दस्तावेज गुम होने पर लगेगा जुर्माना, सजा भी होगी, आयोग ने पब्लिक रिकॉर्ड एक्ट बनाने के दिए निर्देश

दरअसल, आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग और एट्रोसिटी एक्ट का विरोध करणी सेना बीते वर्षों से लगातार करती आ रही है। टीम जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में एक बार फिर करणी सेना परिवार 8 जनवरी को भोपाल में महारैली का आयोजन करने जा रही है। जिसके लिए करणी सेना परिवार की टीम मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आमंत्रण रैली कर वर्तमान आरक्षण व्यवस्था और एट्रोसिटी एक्ट से पीड़ित वर्ग के लोगों को महारैली के लिए आमंत्रित कर रही है। आपको बता दें कि करणी सेना के पिछले आंदोलन से चुनावों में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला था।

इस आयोजन में ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर यादवेंद्र सिंह तोमर सहित छात्राणी कविता राठौर और प्रीति सिंह सोलंकी सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और आर्थिक आधार पर आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे कार्यकर्ता शामिल हुए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus