सुशील खरे,रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (body building competition) विवादों की भेंट चढ़ गई है। इस मामले में सियासी घमासान जारी है। हनुमान जी की मूर्ति के सामने महिला बॉडी बिल्डरों ने अर्धनग्न होकर केट वाक किया तो देखते ही देखते इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद चारों तरफ विरोध के स्वर भी उठने लगे। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।
वहीं ठीक इसके उलट सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भाजपाइयों ने रविवार देर रात पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र में हंगामा मचा दिया। उनका कहना था कि फेसबुक पर महिलाओं के खिलाफ लिखने वाले पर मामला कायम करो। हालांकि पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में थाने का चैनल गेट लगाकर अभद्रता और गाली गलौच करना भाजपाइयों को भारी पड़ गया है।
इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने निगम एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा, भाजयुमो उपाध्यक्ष एवं पार्षद पति जलज सांखला के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। बता दें कि बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट जारी की थी। इन पोस्टों में बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के वीडियो और फोटो जिसमें महिलाएं हनुमान जी की मूर्ति के सामने कॉस्ट्यूम शूट पहनकर प्रदर्शन करते हुए दिख रही थी। वीडियो के साथ अमिताभ शर्मा डॉन ने कमेंट में लिखा ‘2 टके की औरतें’ जिसको लेकर आयोजन समिति के महापौर प्रहलाद पटेल सहित भाजपा के कुछ नेता भड़क गए थे।
कांग्रेस के एक कार्यकर्ता द्वारा जारी की गई एक पोस्ट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश छा गया था। रविवार देर रात महापौर पटेल सहित भाजपा नेता, भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी होटल रुद्र पैलेस पर एकत्रित हुए। यहां से सभी रविवार देर रात थाना औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे। जहां भाजपाइयों ने सोशल मीडिया पर महिला बॉडी बिल्डर पर कमेंट्स करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर करीब ढाई घंटे तक हंगामा किया।
भाजपा पदाधिकारियों ने टीआई राजेन्द्र वर्मा के कक्ष में घुसकर जमकर नारेबाजी की। भाजपाइयों की मांग थी कि तत्काल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। गिरफ्तार नहीं होने पर सभी लोग थाना परिसर में ही जमीन पर बैठ गए थे। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। वहां मौजूद भाजपा नेता नगर निगम एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष व पार्षद पति जलज सांकला, पूर्व युवामोर्चा अध्यक्ष सोनू यादव व अन्य मौजूद भाजपाइयों ने थाने के मुख्य द्वार का चैनल गेट बंद कर ताला लगा दिया। वहां मौजूद सीएसपी हेमंत चौहान सहित पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से उन्हें वहां से हटाकर चेनल गेट को खोला।
यह हंगामा रात को करीब डेढ़ बजे तक चलता रहा। पुलिस ने सासंद प्रतिनिधि भारती पाटीदार सहित अन्य महिला कार्यकर्ताओं की लिखित शिकायत लेकर 24 घंटे में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इधर पुलिस ने हंगामा करने वाले भाजपा पार्षद और एमआईसी मेंबर विशाल शर्मा और युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जलज सांकला के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। उधर कांग्रेस नेता और फेसबुक पर कमेंट्स करने वाले अमिताभ शर्मा डॉन पर भी धारा 144 के उल्लंघन पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक