सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र के जंगल में एक युवती के शव मिलने के मामले में  पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नवविवाहिता की हत्या कर उसके चांदी के गहने भी लूटे गए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटनाक्रम में साइबर एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी अमित शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

एसपी ने किया पूरे मामले का खुलासा 

रतलाम एसपी राहुल लोढा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। एसपी के अनुसार मृतिका नवविवाहिता थी। आरोपी उस पर अपने साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था और घटना के दिन उसे जबरन अपने साथ ले जा रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने महिला की हत्या कर दी और उसके गहने भी लूट लिए। 

नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने मचाया कोहराम: दो गायों को रौंदा, मौके पर मौत, ट्रक समेत चालक गिरफ्तार

पूरा मामला 12 फरवरी का है जहां बाजना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला का शव बरामद किया गया था । एसपी राहुल लोढ़ा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतिका की शिनाख्त प्रमिला पति भारत डोडियार 22 वर्ष के रूप में हुई। नवविवाहिता से जुड़ा मामला होने पर एसपी राहुल लोढ़ा के निर्देश पर एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में मामले की जांच शुरू हुई। जांच में सामने आया कि ग्राम घाट खेड़ा निवासी राजू खराड़ी मृतिका के पीछे पड़ा था और शादीशुदा होने के बाद भी अपने साथ रखने के लिए दबाव बना रहा था। इसके बाद जब पुलिस ने राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

कॉलेज की छत से गिरी छात्रा: जमीन में गिरते ही हुआ ये हाल, मचा हड़कंप 

 शादी के पहले से आरोपी पड़ा था पीछे 

मृतिका प्रमिला का विवाह 16 दिसंबर 23 को ग्राम चंद्रगढ़ के भारत डोडियार के साथ हुआ था। विवाह के पूर्व से ही आरोपी राजू युवती के पीछे पड़ा था। राजू स्वयं भी शादीशुदा है। इसके बाद भी वह प्रमिला को अपने साथ रखने के लिए दबाव बना रहा था। 8 फरवरी को प्रमिला ससुराल से अपने मायके इमलीपाड़ा आ रही थी। पति भारत और फूफा ससुर मनोहर उसे बजाना में बस स्टैंड पर छोड़कर चले गए थे। इसके बाद से वह लापता थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मृतिका को अपने साथ घटनास्थल ले गया था। वहां से उसने अपने परिचित मुन्ना को बोलेरो गाड़ी लेकर बाजना आने के लिए कहा। इसके बाद वह मृतिका को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा। मृतिका ने विरोध किया और राजू को एक चांटा मार दिया। इस पर गुस्से में आरोपी राजू ने गला दबाकर युवती की हत्या कर दी और उसके द्वारा पहने गहने भी लूट कर ले गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतिका के गहने भी बरामद कर लिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H