सुशील खरे,रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में खाद लूट मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि विधायक मनोज चावला घर से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

MP में खाद को लेकर कौन फैला रहा अराजकता ?: CM शिवराज बोले- खाद की कमी नहीं, कुछ लोग जानबूझकर अराजकता फैलाने में जुटे, ये बर्दाश्त नहीं

दरअसल, आलोट में गुरुवार को सोसायटी से किसानों को समय पर यूरिया खाद नहीं मिल रहा था। सूचना पर आलोट विधायक मनोज चावला मौके पर पहुंचे और उन्होंने गोदाम का शटर उठाकर किसानों को यूरिया खाद ले जाने कह दिया। जिसके बाद किसानों ने पूरी खाद लूट ली। इस मामले में कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई करते हुए विधायक मनोज चावला और अन्य कांग्रेस नेताओं पर लूट और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था। पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है।

गोदाम खोलकर विधायक ने ‘लुटवाई’ खाद, अब होगी FIR: कलेक्टर ने दिए निर्देश, SDM को भी हटाया

कल कांग्रेस विधायकों ने किया था विरोध

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में 6 विधायकों ने अपने समर्थकों के साथ कल कलेक्ट्रेट में धरना दिया था। कलेक्टर को बाहर मिलने बुलाया गया, लेकिन वो नहीं पहुंचे। जिसके बाद विधायकों ने खुद अंदर जाकर अपनी बात रखी। इस दौरान काफी बहस भी हुई थी। कांग्रेसी विधायकों ने मनोज चावला पर हुई कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रकरण निरस्त करने की मांग की थी।

रतलाम खाद लूटकांड केस: कांग्रेस MLA पर FIR मामले ने पकड़ा तूल, 6 विधायकों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना, बाहर मिलने नहीं आए कलेक्टर, तो हुई काफी बहस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus