सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले में रेलवे विजिलेंस (Railway Vigilance) ने छापामार कार्रवाई की है. रेलवे विजिलेंस ने रेलवे टिकट के दलाल विपिन जैन चंडालिया के सोमवारिया स्थित सेंटर और घर पर छापा मारा है.

शहर के जावरा में बड़े रेलवे टिकट दलाल विपिन जैन चंडालिया (स्नेह कम्प्यूटर्स) के सोमवारिया स्थित सेंटर और निवास पर रेलवे विजिलेंस ने छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान रेलवे विजिलेंस को 20 लाख कैश और 50 लाख के चैक मिले हैं. उन्हें भी कार्रवाई में रिकार्ड में लेने की जानकारी सामने आई हैं. बता दें कि विपिन जैन के कम्प्यूटर्स सेंटर पर रेलवे विजिलेंस छापा पड़ता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m