सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में हर साल अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली जवाहर व्यायामशाला और अंबर ग्रुप की झांकी इस वर्ष भी हर्षोल्लास से निकली जाएगी। करीब 35 साल पहले सज्जन मिल के बेरोजगार मजदूरों की रोजी-रोटी के लिए शुरू हुई यह परंपरा शहर में अब धार्मिक आस्था का पर्याय बन चुकी है। इस बार यह आयोजन और भी ज्यादा खास होने वाला है। क्योंकि इस साल एक नहीं बल्कि दो झांकियां निकाली जाएंगी।
आज से करीब साढ़े तीन दशक पहले रतलाम नगर की जीवन रेखा कहलाने वाली सज्जन मिल के गेट बंद हो गए थे। उस वक्त मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की संकट खड़ा हो गया था। इसका असर धार्मिक उत्सव और आयोजनों पर भी पड़ा। ऐसे में एक शख्स आगे आया और उसने धार्मिक परंपरा को अपने बल-बूते पर निभाने का बीड़ा उठा लिया। यह शख्स कोई और नहीं जवाहर व्यायामशाला के संस्थापक और पूर्व रतलाम केसरी नारायण पहलवान थे। हजारों युवा पहलवानों के आदर्श और रतालम में कुश्ती जगत के भीष्म पितामह बनकर उभरे नारायण पहलवान की कुश्ती और धर्म के प्रति श्रद्धा और योगदान आज भी प्रेरणादायी बन रहा है।
श्रीराम की लंका चढ़ाई के लिए रामसेतु, पीर परंपरा का बताएगा महत्व
नारायण पहलवान के संरक्षण में और उनके पुत्र वैभव सन्नी और गौरव जाट ने अनंत चतुर्दशी पर झांकी निकालने का सिलसिला लगातार साढ़े तीन दशकों से जारी है। इस बार चतुर्दशी पर व्यायामशाला की ओर से दो झांकियां निकाली जा रहीं हैं। पहली झांकी बाबा रामदेव की चमत्कारिक आस्था पर आधारित होगी। जिसमें पीर परंपरा का महत्व दर्शाया जाएगा। अटूट श्रद्धा और विश्वास से परिपूर्ण उनकी संपूर्ण कथा इसमें प्रदर्शित होगी। झांकी का निर्माण कार्तिक माली द्वारा किया गया है।
इसी तरह दूसरी झांकी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम द्वारा लंका चढ़ाई के वक्त बनाए गए राम सेतु का चित्रण होगा। इस झांकी का निर्माण बड़नगर के कलाकार यश टांक कर रहे हैं। झांकियों की विद्युत सजा शिवम् लाइट के श्रीराम प्रजापत द्वारा की जा रही है। पहलवानों उत्साहवर्धन के लिए शहर की सात प्रमुख ढोल पार्टियां ढोल का वादन करेंगी।
3000 पहलवान करेंगे शस्त्रकला और शरीर साधना का प्रदर्शन
हजारों टिमटिमाते हुए बल्बों से सजी दूधिया रोशनी से जगमगाती भव्य ऐतिहासिक झांकियां परंपरा अनुसार नगर की प्रतिष्ठित जवाहर व्यायाम शाला अंबर परिवार की ओर से निकाली जाएगी। इसमें अखाड़े के लगभग 3 हजार पहलवान शस्त्रकला और शरीर साधना का प्रदर्शन करेंगे। रतलाम व आसपास की धार्मिक जनता इन कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक