सुशील खरे, रतलाम। दिल्ली-मुंबई रेल लाइन (Delhi-Mumbai Rail Line) स्थित कलीमी ब्रिज (Kalimi Railway Bridge) के नीचे रेल हादसे में युवक की जान चली गई। हादसे के बाद ट्रेन (Train) जब मध्यप्रदेश के रतलाम (Ratlam) पहुंची, तो नीचे उतरे आरपीएफ जवान (RPF Jawan) का कोच में सवार अन्य यात्री वीडियो (Video) बनाते और स्टेशन पर हंगामा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आरपीएफ जवान पर यात्री को ट्रेन से धक्का देने का आरोप भी सुनाई दे रहा है। मामले की गंभीरता पर आरपीएफ जांच में जुटी है।
दीनदयाल नगर पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात कलीमी रेलवे ब्रिज के समीप करीब 40 वर्षीय अज्ञात युवक के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस को तलाशी के दौरान एक आधार कार्ड (Aadhaar Card) मिला। आधार कार्ड के मुताबिक शव अजीत सिंह (40) निवासी अमृतसर (Amritsar) के पंजाब (Punjab) का बताया जा रहा है। घटनास्थल पर मृतक का सामान भी मिला है।
प्रारंभिक जांच में पाया जा रहा है कि अजीत सिंह भरूच से अमृतसर (Bharuch to Amritsar) जा रहा था। कोच में सवार अन्य यात्रियों का आरपीएफ जवान पर आरोप है कि उसने अजीत सिंह को चलती ट्रेन से धक्का दिया। जिससे सामने दूसरे ट्रेक पर आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। अजीत सिंह डीलक्स ट्रेन (Deluxe Train) में सवार था।
वीडियो वायरल
घटना के बाद ट्रेन जैसे ही रतलाम प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंची, वैसे ही आरपीएफ जवान को पकड़ने कोच में सवार यात्री नीते उतरे। वीडियो बनाते हुए चलती ट्रेन से यात्री को फेंककर जान लेने का गंभीर आरोप भी लगाया। मामले में आरपीएफ के मोहम्मद आर अंसारी ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके बाद ही बता सकेंगे कि हादसा कैसे हुआ है। सूचना पर रात में ही घटनास्थल का मुआयना कर लिया गया है। शव मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए रखा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक