सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीती रात मुस्लिम समाज ने दीनदयाल नगर थाने की हाट की चौकी का घेराव किया। शुरुआत में आरोपी के खिलाफ एफआईआर और बाद में गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ। करीब पौने दो घंटे बाद पुलिस ने एफआईआर की कॉपी समाज के लोगों को सौंपी। इसके बाद समाज के लोगों ने माइक पर एफआईआर पढ़कर सुनाई, तब मामला शांत हुआ। इस दौरान विवादित नारेबाजी भी हुई। आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली युवती को हाट की चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं भड़काऊ नारे लगाने वालों पर धारा 188 में मुकदमा कायम किया है। इस मामले में न आरोपी नामजद है न ही गिरफ्तारी हुई है।

बुधवार रात इस्लाम और अल्ला को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए। आक्रोशित समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने चौकी परिसर में सर तन से जुदा के विवादित नारे भी लगाए। पुलिस चौकी पर प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समाज के लोगों की मांग है कि इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए। बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर माणक चौक और दीनदयाल नगर थाना प्रभारी मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में भीड़ पहुंचने की सूचना पर एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी अभिनव वारंगे भी मौके पर गए और प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा कर मामला शांत करवाया।

Read more- MP मॉर्निंग न्यूजः सवा करोड़ लाडली बहनों के खातों में आज आएगी तीसरी किश्त, बीजेपी के दिग्गजों का प्रदेश में जमावड़ा, महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, कोलार में आज 6 से 8 घंटे तक बिजली कटौती, कूनो से चीता निर्वा लापता

बताया जाता है कि किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इस्लाम से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसे लेकर कुछ लोग हाट रोड स्थित पुलिस चौकी पहुंचे थे। देखते ही देखते आक्रोशित लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और नारेबाजी शुरू हो गई। इसी दौरान नारेबाजी कर रहे कुछ युवकों ने ‘गुस्ताखी नबी कि एक ही सजा, सर तन से जुदा’ के नारे भी लगाए। पुलिस चौकी घेरने की सूचना मिलने पर शहर के अन्य स्थानों से भी पुलिस हाट रोड पहुंची थी।

Read more-BIG BREAKING: जबलपुर सीयू एनर्जी में जीएसटी का छापा, फर्म के दो ठिकाने सील, जांच जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus