सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में तंत्र-मंत्र के बहाने महिलाओं से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने धनवान बनाने का लालच दिखाकर एक ही परिवार की तीन महिलाओं से दुष्कर्म किया था। पीड़ित महिलाओं से उसने कहा कि उनके घर में धन गड़ा हुआ है। इसे निकालने के लिए उसे तंत्र-मन्त्र करना पड़ेगा। इसके बाद 7 दिनों तक उसने महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया।

रेलवे स्टेशन में रील बनाना पड़ा महंगा: छात्र-छात्रा पर FIR, कॉलेज से मिली चेतावनी के बाद प्लेटफॉर्म को बनाया था डांस स्टेज

बताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक बलवीर बैरागी किसी काम से आलोट आया हुआ था। यहां रेलवे स्टेशन पर वह पीड़ित परिवार के परिचित के संपर्क में आया और उसने गड़ा धन निकालने की बात कही। धन के लालच में परिवार वालों ने भी उसे अपने आलोट स्थित घर पर बुला लिया। पीड़ित महिला ने बताया कि तांत्रिक उनके गले मे एक ताबीज पहना देता और पानी मे कुछ घोल कर पिला देता था जिससे उनका दिमाग काम करना बंद हो जाता था। इसके बाद आरोपी पीड़िता के पति व लड़के पर दबाव बना कर उन्हें महदीपुर बालजी दर्शन के लिए भेज देता। 

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू, जानें  क्या है आवेदन का प्रोसेस

आरोपी एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे हफ्ते भर धन का लालच दिखाकर महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोपी ने पीड़ित युवक की मां, बेटी और मौसी को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। घर वालों ने जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने पुलिस के पास तांत्रिक की शिकायत की।  

‘बढ़िया सबक सिखाया…’, छात्राओं ने थाने में पट्टे से की मनचले की पिटाई, स्कूल जाने वाली लड़कियों से करता था छेड़छाड़

मामले में एसडीओपी साबेरा अंसारी ने बताया कि तांत्रिक द्वारा तीन महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाने का मामला सामने आया है। राजस्थान का रहने वाला आरोपी रेलवे स्टेशन में था। यहां एक महिला ने तांत्रिक से अपनी परेशानी बताई और कहा कि मैं तांत्रिक हूं और आपकी सारी परेशानियां दूर कर दूंगा साथ ही धनवान बना दूंगा। इसके लिए उसे घर आकर पूजा पाठ करनी पड़ेगी। इसके बाद आरोपी उनके घर गया और वहीं पर रहने लगा। पीड़ित महिलाओं के बयान लिए जा रहे हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H