सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में सराफा व्यापारी से नकदी और चांदी के आभूषण लूटने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 4 आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए सभी बदमाश झाबुआ जिले के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से लूट का अधिकांश माल भी बरामद कर लिया गया है। सभी बदमाश शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ लूट और डकैती जैसे कई अपराध अलग-अलग थानों पर दर्ज हैं।
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि नामली निवासी सराफा व्यवसायी सत्यनारायण पिता लक्ष्मीनारायण सोनी 27 फरवरी की शाम को रावटी से रतलाम आ रहे थे। तभी उमरघाटा पर दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने उन्हें रोककर लाठी से हमला कर दिया और चांदी के आभूषण, डेढ लाख रुपए कैश और उनका मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे।
एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर संदेही रमेश पिता रामचन्द्र वसुनिया निवासी छालकिया, थाना झाबुआ और दिनेश पिता झीतरा गुण्डिया निवासी नेगडिया थाना कल्याण पुरा जिला झाबुआ को अभिरक्षा में लेकर उनसे संघन पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। दोनों संदेहियों से पूछताछ के बाद देवी सिंह पिता रामचन्द्र चरपोटा निवासी आडापथ थाना कल्याणपुरा जिला झाबुआ को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनसे लूटे गए आभूषण, और मोबाइल जब्त कर लिया है। लूट की वारदात में प्रयुक्त दो बाइक भी आरोपियों से जब्त कर ली गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रमेश के खिलाफ अलग-अलग थानों पर 7 गंभीर अपराध दर्ज हैं। इसी तरह देवी सिंह के खिलाफ भी 7 अपराध दर्ज हैं। एक अन्य फरार आरोपी सोहन पिता हीरालाल खाट के खिलाफ छह अपराध दर्ज हैं। इन शातिर अपराधियों को पकडंने वाली टीम को एसपी ने दस हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक