सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम कलेक्टर (Ratlam Collector) का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक भू-माफिया को हड़काते हुए नजर आ रहे हैं। पहले देखिए VIDEO…

दरअसल, इस व्यक्ति का नाम अज्जू शेरानी है, जो हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इसके खिलाफ कलेक्टर को शिकायत मिली थी वह दूसरों की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है और लोग उससे जब मिलने गए तो डराने-धमकाने लगा। इसके बाद कलेक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भू-माफिया को फटकार लगाते हुए अवैध कब्जा हटाकर मालिकों को कब्जा दिलाया।

मलाजखंड कॉपर लिमिटेड खदान में हादसा: सुरंग वाली दीवार धंसकने से एक माइन मेट की मौत, 4 मजदूर गंभीर घायल

इस कार्रवाई में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी पूरी तरह से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की तरह दिखे। कार्रवाई के दौरान गुंडे अज्जू शेरानी को बुलवाकर सख्त लफ्जों में कहा कि अगर किसी को धमकाया तो सारी गुंडागर्दी भुला दूंगा तुम्हारी… कड़ी कार्रवाई करूंगा… गुंडे की तरफ लपकते हुए कलेक्टर ने कहा कि किसी को चमकाना मत, नहीं तो नेस्तनाबूद कर दूंगा। बता दें कि सभी पीड़ित मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे।

MP बजट सत्र: इस बार बीजेपी विधायकों ने ही तीखे सवाल उठाकर सरकार की कराई फजीहत, पढ़िए किस MLA ने कौन सा मुद्दा उठाकर घेरा ?

फरियादियों ने शिकायत में बताया था कि बदमाश अज्जू शेरानी ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। कलेक्टर ने शिकायत सुनी और पुलिस बल के साथ अधिकारियों को लेकर स्वयं मिडटाउन स्थित मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर ने जब अवैध कब्जा हटवाया तो भूमाफिया अज्जू शेरानी भी मौके पर पहुंच गया और कार्रवाई का विरोध किया। तब कलेक्टर ने भी अपनी कलेक्ट्री दिखाने में देर नहीं की और जमकर पटकार लगाई।

MP CRIME: शहडोल में दादा ने 3 साल की पोती से किया गलत काम, छतरपुर में बाल कल्याण समिति के सदस्य ने विधवा महिला को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus