सुशील खरे, रतलाम। रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने एक ऐसा बयान दे डाला है, शायद जिसके बाद बीजेपी को एक बार फिर कांग्रेस को घेरने का मौका मिल सकता है। हैरानी वाली बात तो यह है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उनके इस बयान का समर्थन कर डाला। भूरिया ने रतलाम के सैलाना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘जिस व्यक्ति की दो पत्नियां हैं, उसे दो लाख रुपए सालाना दिए जाएंगे। उनके इस बयान का जीतू पटवारी ने भी समर्थन किया।
Lok Sabha Elections: मालवा निमाड़ में किसकी होगी हार-जीत ? बीजेपी या कांग्रेस! जानें क्या कहता है 8 सीटों का सियासी समीकरण
भूरिया ने यह बात गुरुवार को रतलाम के सैलाना में चुनावी सभा में कही। कार्यक्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद थे। मंच से ही पटवारी ने भूरिया के बयान का समर्थन किया। कहा, ‘आपके जो भावी सांसद हैं भूरिया जी, इन्होंने अभी भयंकर घोषणा कर दी। जिसकी दो पत्नियां हैं, उसको डबल।
MP की सियासतः कांग्रेस की रिपोर्ट में 29 सीटों में 12 पर जीत का दावा, चार पर कड़ी टक्कर, बीजेपी बोली- CONG प्रत्याशियों को जमानत के लिए करना पड़ रहा संघर्ष
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेताओं की जुबान पर लगाम लगती नहीं दिखाई दे रही है। पहले जीतू पटवारी ने विवादित बयान देकर प्रदेश की सियासत को गरमा दिया था। वहीं अब कांतिलाल भूरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम महिलाओं को एक लाख रुपए साल देंगे। यहां तक तो ठीक था, पर उन्होंने कहा जिनकी दो दो पत्नियों हैं उनको भी दो-दो लाख रुपए देंगे उनकी इस बात का समर्थन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी किया।
अब यह समझ में नहीं आता है की जिसके राष्ट्रीय नेता महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए देने की बात करते हैं। वहीं उनके कांग्रेस प्रत्याशी एक पुरुष की दो दो पत्नी होने की बात कर रहे है।अब यह बात कहां तक उचित है, यह तो आने वाली 13 मई को होने वाली वोटिंग में जनता तय करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक