पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। सीधी-सिंगरौली सांसद रीति पाठक (MP Riti Pathak) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक सांसद रीती पाठक से कुछ पूछ रहा है। वहीं सांसद उसकी बातों को अनसुना कर उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए मौजूद लोगों से कहती है। फिर खुद युवक के बांह को पकड़कर साइड कर वहां से चलती बनती है। सांसद का इस तरह से युवक के साथ बर्ताव करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला शनिवार को पूरे मध्यप्रदेश में मनाए जा रहे रोजगार दिवस (employment day) से जुड़ा है।
दरअसल मौका था रोजगार मेले का। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न जिलों बेरोजगार युवकों को रोजगार देने रोजगार मेले (Rojgar Mela) का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को सिंगरौली में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सिंगरौली जिले के एनसीएल अमलोरी स्थित कल्याण मंडप में रोजगार दिवस के अवसर पर रोजगार मेला लगा। आयोजन में सीधी-सिंगरौली सांसद रीति पाठक भी शिरकत करने पहुंची।
वहीं वीडियो में दिख रहे युवक का नाम आयुष दुबे है। वह पढ़ने के बावजूद बेरोजगार है। युवक भी शनिवार को रोजगार मेले में पहुंचा था। युवक ने कार्यक्रम में पहुंचकर सांसद से प्रश्न किया कि जिले में कंपनी रोजगार मांगने पर कंपनी के मैनेजर 70 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक कि रिश्वत की मांगते हैं। रिश्वत नहीं देने पर कम्पनी में नौकरी नहीं देते हैं। इस पर सांसद भड़क गई और युवक को दरकिनार करते हुए बोली कि- य़े सब तुम्हारी साजिश है। इसके बाद सांसद वहां से तेजी से चली जाती है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं लोग सांसद की इस हरकत को देखकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। सांसद की इस व्यवहार से बेरोजगार युवकों में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक