आशुतोष तिवारी, रीवा/ संजय विश्वकर्मा, उमरिया। रीवा के बाल संप्रेषण गृह से भागे पांच अपचारियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। ये अपचारी बालक बीहड़ की उफनती टमस नदी पार कर मंदिर में छिपकर बैठे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। बता दें कि रविवार को ये सभी रसोई की खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे। जिसके बाद हड़कंप मच गया था।

दरअसल, जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर टमस नदी पार कर 5 अभिचारियों के होने की सूचना सोहागी थाना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों अपचारियों को दस्तयाब कर लिया है। ये बाल अपचारी उफ़नती टमस नदी पार कर मंदिर में छिपे थे। यह इलाका डकैत प्रभावित रहा है। मंदिर से घने जंगल लगे है और यहां आये दिन डकैतों के मूवमेंट होते रहे हैं। समान थाना के बाल संप्रेषण गृह से ये सभी फरार हुए थे। कुछ दिनों पहले ही इन अपचारियों को लाया गया था। इन पर विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई थी।

शनिवार को दोपहर यह सभी संप्रेषण गृह में साथ-साथ देखे गए और इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी ड्यूटी पर तैनात रहे। शाम के समय सभी ने खाना खाया। रात में पांचों को सोने के लिए उनके कमरे में भेजा गया था। लेकिन रविवार के तड़के पांचों रसोई घर में पहुंचे और खिड़की को तोड़कर भाग गए। इनके फरार होने की सूचना सुरक्षाकर्मियों देर से लगी। घटना की सूचना मिलते ही उनकी पतासाजी शुरू की गई। बच्चों के परिजनों सहित सम्बन्धियों को सूचना दी गई। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पांच किशोर टसन नदी पार कर मंदिर के पास घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां दबिश दी, तो पांचों में मंदिर में छिपे मिले। पुलिस ने उन्हें पकड़कर अपने साथ ले आई। पूछताछ के बाद मेडिकल चेकअप कराकर उनको फिर बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया।एएसपी विवेक लाल ने बताया कि पुलिस बच्चों को दस्तयाब कर लिया है और अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Road accident: कार ने स्कूल से घर जा रहे 4 स्टूडेंट्स को कुचला, 14 वर्षीय छात्र की मौत, 3 घायल, इधर कंटेनर ने पीछे से बस को मारी टक्कर, 12 यात्री हुए इनजर्ड

गोटमार मेला खत्म, जख्म ताजा: अस्पताल में भर्ती श्यामू बोला- नशे में पथराव करने गया था, भविष्य में नहीं दोहराऊंगा गलती, महाराष्ट्र से मेला देखने आए रवि किशन टूटी टांग लेकर अस्पताल में भटक रहे, एक की आंखें जाने का खतरा

कुख्यात अपराधी के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर

उमरिया जिले के थाना नौरोजाबाद क्षेत्र के कुख्यात अपराधी शक्ति कोल के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। अपराधी शक्ति कोल के ऊपर 22 से अधिक मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कुख्यात अपराधी शक्ति कोल बहुत ही शातिर है। इसके खिलाफ थाना नौरोजाबाद में 22 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं।हाल ही में आरोपी शक्ति कोल ने दुर्गा कोल के घर में आग लगा दी थी, जिससे घर और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 436 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus