रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज रीवा में राज्यस्तरीय लाडली बहना सम्मेलन (Ladli Bahna Sammelan) में शामिल हुए। सीएम ने मंच से लाडली बहनों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के जरिए तीसरी किस्त के 1-1 हजार रुपए 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं के अकाउंट में 1209.59 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इस दौरान लाड़ली बहनों ने सीएम शिवराज को राखी भेंट कर उनका अभिनंदन किया। 

MP में ट्वीट पर सियासतः कमलनाथ ने लाडली बहना के बहाने सरकार पर साधा निशाना, दिग्विजय ने जयवर्धन और विक्रांत का कोलाज किया ट्वीट, BJP ने पूछा- नकुलनाथ से यारी क्यों नहीं ?

इस दौरान मंच से लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 30 अगस्त को रक्षाबंधन है। इससे पहले 27 अगस्त को आपका भाई फिर आपको कुछ न कुछ उपहार देने का सोचेगा। इस दिन आपसे टेलिविजन के जरिए जुड़ूंगा। मुझे जरूर सुनना’, सीएम ने कहा लाड़ली बहना योजना के 1 हजार रुपए शिवराज और सरकार का बहनों के लिए समर्पण का परिणाम है।’ 

MP Election: पीएम मोदी के दौरे से पहले शिवराज कैबिनेट की होगी बैठक, 5 बड़े प्रस्तावों पर होगा विचार मंथन

सीएम शिवराज ने कहा कि अभी मेरी सवा करोड़ बहनें हैं। ये और बढ़ रही हैं, 21 से 23 की उम्र की बहनों को भी जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कहने पर जिन्होंने फार्म नहीं भरे और जो रह गईं, उनके नाम भी जोड़े जाएंगे। सवा करोड़ बहनों के लिए सालभर का खर्च 15 हजार करोड़ रुपए आएगा। लेकिन, यहां सीमित नहीं रहेंगे। पैसों का इंतजाम हो रहा है। जैसे ही इंतजाम होगा, 1 हजार से बढ़ाकर 1250, फिर 1500 और इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए महीने तक ले जाएंगे।

जानिए कब कब जारी हुई योजना की क़िस्त 

बता दें कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पहली किस्त सीएम शिवराज ने 10 जून को तो वहीं दूसरी किस्त 10 जुलाई को और तीसरी किस्त आज 10 अगस्त 2023 को जारी की है। इसके तहत 1000 रुपए महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किए गए है। इस योजना के तहत प्रदेश की 1.25 करोड़ से ज्यादा महिलाएं लाभन्वित हो रही है।   

MP में पटवारी परीक्षा की जांच में आई तेजी: 16 और 17 अगस्त को होगी शिकायतकर्ताओं की सुनवाई

जिले को विकास कार्यो की दी सौगात 

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने ने शहर में कॉलेज चौराहे से अस्पताल चौराहे तक डेढ़ किलोमीटर तक जन दर्शन रोड शो किया। वहीं सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 153.317 करोड़ रुपए के 20 निर्माण कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus