आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) जिले में डीएलएड के परीक्षा दौरान एक मुन्ना भाई को पकड़ा है, जो कि 700 किमी दूर बिहार से आकर परीक्षा दे रहा था। केंद्राध्यक्ष ने फर्जी परीक्षार्थी (fake examinee) की सूचना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया। थाने में आरोपी से पूछताछ करने पर बिहार से तार जुड़े होने का खुलासा हुआ।

शासकीय उमावि मार्तंण्ड क्रमांक-2 में डीएलएड की फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा चल रही है। ऐसे में शिक्षा अधिकारी टीम के साथ परीक्षा कक्ष का निरीक्षण कर रहे थे। इस बीच वे केंद्राध्यक्ष नवनीत खरे के परीक्षा कक्ष पर पहुंचे। एक छात्र पर शंक होने पर पर्वेक्षक द्वारा हस्ताक्षर मिलान किया। इसके बाद फर्जी परीक्षार्थी की पोल खुल गई। फर्जी परीक्षार्थी प्रमोद यादव लव कुमार यादव की जगह पर बेधड़क बैठकर परीक्षा दे रहा था। वह परीक्षा देने साहुगढ़ बिहार से आया हुआ था।

बड़ा फर्जीवाड़ा: नौकरी बचाने दस्तावेजों में हेरफेर, 69 साल की महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में दे रही सेवा

बताया गया कि लव कुमार और प्रमोद यादव चचेरे भाई है। इनके तार बिहार से जुड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा कि कहीं और फर्जी परीक्षार्थी तो नहीं आए। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस धारा 419, 465, 466, 468, 471 सहित आवश्यक परीक्षा अधिनियम की 3/4 का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से से पूछताछ कर रही है।

MP Cheetah: चीता मित्र ने छोड़ा पद, कहा- कूनो के अफसर लापरवाह, सड़ा-गला मांस खिलाने से हो रही चीतों की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus