आशुतोष तिवारी,रीवा। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के बाईपास में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की जिंदा जलने से मौके पर मौत हो गई. टक्कर लगने के बाद दोनों गाड़ी में आग लग गई. वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते वक्त यह हादसा हुआ है. इधर सिंगरौली जिले में विक्रम ट्रैवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं.
दरअसल रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास में ट्रांसफार्मर लोड ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिससे कार में आग लग गई. कार के ड्राइवर का जला हुआ शव देखा गया. जिसके बाद शव परीक्षण के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. एफएसएल की टीम कार का परीक्षण कर रही है.
हादसे के बाद दोनों वाहन में लगी आग
एएसपी ने पूरे मामले को लेकर बताया कि कार उत्तर प्रदेश से जबलपुर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सतना से रीवा की तरफ आ रहा था. घटना रात्रि 1:30 बजे की है. ट्रक में लोड़ ट्रांसफार्मर में डाले गए तेल की वजह से आग भयानक हो गई और लगभग 3 घंटे आग को काबू पाने में लगा. कार के अंदर दो व्यक्ति सवार थे. जिनकी पहचान अमित अग्रवाल और अमित शुक्ला के रूप में हुई है.
वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे
बताया जाता है कि कार सवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. कार में कुल 6 लोग सवार थे. 4 लोग घटना के पहले उतर चुके थे, जबकि एक युवक को छोड़ने कार चालक दुआरी जा रहा था. तभी यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सिंगरौली में बस पलटी
इधर सिंगरौली से बैढ़न आ रही विक्रम ट्रैवल्स की बस कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे एक दर्जन यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर में भर्ती करवया. इस बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक