आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रीवा जिले सामने आया है। जहां दो ट्रकों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई। इधर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में मौत का बढ़ सकता है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रीवा-प्रयागराज नेशनल हाईवे-30 की है। बताया जा रहा है कि एक भूसे से भरा ट्रक रीवा से प्रयागराज की ओर जा रही थी। वहीं सीमेंट से भरी दूसरी ट्रक प्रयागराज से रीवा की ओर आ रही थी। इस दौरान जेपी बाईपास के पास दोनों ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई और ड्राइवर और हेल्पर की जलने से दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही चोरहटा थाना पुलिस और दमकल टीम घटनास्थल पर पहुंची। दमकल टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को अलग किया गया और ड्राइवर-हेल्पर के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक